Search
Close this search box.

खामियों पर जताई नाराजगी, दी चेतावनी

Share:

खामियों पर जताई नाराजगी, दी चेतावनी

नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गुरुवार को जनता दर्शन के पश्चात जिला कलक्ट्रेट के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने जिला सचिवालय, एनआईसी कक्ष, उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय, राईफल क्लब समेत प्रमुख कार्यालयों में जाकर अधिकारियों से जानकारी ली। गंदगी पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पहले निरीक्षण में डीएम के तेवर लापरवाहों के प्रति तल्ख दिखे।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों को लेकर सम्बन्धित अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी कोर्ट, जिला सचिवालय, चकबन्दी कोर्ट, रिकार्ड रूम, प्रोबेशन कार्यालय, आईजीआरएस पटल, एनआईसी कक्ष, राइफल क्लब, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य पटलों का निरीक्षण कर जानकारी ली।

कलक्ट्रेट गैलरी में दिवाल पर पान/गुटखा से लाल दीवारें देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए दीवारों की साफ-सफाई कराते हुए जुर्माना की नोटिस चस्पा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला सचिवालय के गेट के सामने जलजमाव की सफाई कराते हुए ब्लीचिंग पाउडर व परिसर में फागिंग कराने तथा जिला सचिवालय में पटल सहायको के बायोमैट्रिक उपस्थित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिला सचिवालय गेट पर मंजू लता श्रीवास्तव के दिये गये आवेदन जो पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित था, जो कई माह से पेण्डिग है उसे आगामी 3 दिवस में सही कराते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सचिवालय में उपस्थित सभी पटल सहायको को निर्देशित किया कि पटल प्राप्त होने वाले शिकायतो/आवेदनो का तत्काल निस्तारण किया जाय।

कोई भी फाइल पेडिंग न रहे, उसका निस्तारण निर्धारित समयान्तराल किया जाये। उन्होंने रिकार्ड रूम में निरीक्षण के दौरान जानकारी ली तथा वहां कार्यरत कर्मचारियो को परिचय पत्र बनाने तथा दलालो का प्रवेश वर्जित के लिए निर्देश दिया। उन्होंने चकबन्दी कोर्ट में बाहर रखी गयी फाइलों की जानकारी ली तथा सुरक्षा के दृष्टिगत इन फाइलों को आलमारी में रखने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने राईफल क्लब पहुचकर वहां चल रहे डेकोरेशन कार्यो की जानकारी ली तथा कक्ष में मेज, कुर्सी, एसी तथा साउण्ड व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने को निर्देश दिए। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर कमलेश कुमार, चन्द्र शेखर यादव, कलक्ट्रेट नाजिर दिनेश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news