Search
Close this search box.

विद्यालयों में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

Share:

विद्यालयों में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार

जनपद के बीआरसी बिरनों पर चल रहे चार दिवसीय निपुण भारत के प्रशिक्षण का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) पंचम मंडल वाराणसी अवध किशोर सिंह, जिला परियोजना अधिकारी राजेश यादव व बीएसए हेमंत राव ने निरीक्षण किया। इस दौरान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी लेते हुए खामियों को दूर कराने का भी निर्देश दिया। बीआरसी पर दो कक्षों में निरीक्षण का कार्य चल रहा था, जिसका बीएसए से फीडबैक लेते हुए उत्साहवर्धन भी किया।

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह सहित पीडी राजेश यादव व बीएस हेमंत राव विकास खंड बिरनों पर पहुंचकर आकांक्षात्मक ब्लाक की समीक्षा की। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बिरनों प्रथम व प्राथमिक विद्यालय बिरनों द्वितीय का भी निरीक्षण किया। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिती, साफ सफाई एवं एमडीएम पंजिका की जांच किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय के निरीक्षण के बाद फिर एडी बेसिक ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरनो पर पहुंचे। इस दौरान संदर्भ दाताओं के साथ-साथ प्रतिभागियों से निपुण लक्ष्य के उद्देश्य एवं अन्य बिंदुओं की समीक्षा की। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) ने प्रतिभागियों से किए गए विशेष कार्यों पर चर्चा किया। वहीं रूम नंबर 1 के संदर्भदाता हवलदार यादव एवं नागेंद्र प्रसाद सिंह यादव तथा रूम नंबर 2 के नवीन सिंह व प्रत्युष तिवारी की ओर से दी जा रही प्रशिक्षण की समीक्षा किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो ओम प्रकाश दुबे सहित कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष चौहान, लेखाकार मनीष राय, यूपीएस बिरनो के प्रधानाध्यापक राम जी विश्वकर्मा , खरभान यादव, प्रमोद तिवारी, शिवलोचन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news