बगदाद में स्थित भारतीय दूतावास ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यहां हिंदी दिवस समारोह मनाया। दूतावास ने हिंदी में निबंध, कहानी, कविता लेखन एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया।
इस हिंदी दिवस समारोह में भारतीय प्रवासी नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों तथा भारतीय मूल के नागरिकों के साथ-साथ इराकी नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में बगदाद के साथ नजफ एवं कर्बला के भी हिंदी प्रेमी भी शामिल हुए। इस अवसर पर दूतावास ने हिंदी निबंध लेखन, कहानी लेखन, कविता लेखन एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी भी दिए।
इस अवसर पर इराक में भारत के राजदूत ने सभी हिंदी प्रेमियों को संबोधित करते हुए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं और हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की सबसे अधिक बोली व समझी जाने वाली भाषा है। साथ ही विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक हिंदी भी है। उन्होंने हिंदी फिल्मों से इराकी युवाओं के हिंदी सीखने के प्रयासों को भी सराहा। इस अवसर पर दो इराकी नागरिकों ने हिंदी में गीत प्रस्तुत किये गये, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।