मजदूरी कर घर लौटे रहे बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों कई फीट हवा में उछलकर नीचे गिरे। इससे सिर में गंभीर चोट लगने से मां-बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एसएचओ विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के नया गांव (बांता) निवासी 30 वर्षीय भंवरलाल पुत्र भैराराज जोगी अपनी 25 वर्षीय पत्नी नाजू जोगी और नया गांव पाली निवासी 65 वर्षीय सास कमला देवी पत्नी पप्पूराम जोगी के साथ बाइक से बुधवार रात किसान केसरी पेट्रोप पम्प की तरफ से नया गांव आ रहे थे। इस दौरान राजमार्ग पर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पीछे से तेज गति से आ रहे कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर हैड कांस्टेबल हेमाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दौरान 25 साल की नाजू पत्नी भंवरलाल जोगी की मौत हो गई। गंभीर घायल 65 वर्षीय नाजू देवी पत्नी पप्पूराम जोगी की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। गंभीर घायल भंवरलाल का उपचार जारी है।