बेमौसमी बारिश से जिले में भारी नुकसान हो रहा है। बुधवार रात्रि को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कुमराड़ा गांव के मुंडरा नामे तोक में पत्थर से बना एक मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। आवासीय मकान के मलबे में दबने से गांव की भट्टू देवी (60) पत्नी जुरूलाल की मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है। महिला के शव को मलबे से निकाला जा रहा है। महिला के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार प्रतिकर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 15 सितंबर से मानसून की विदाई हो जाती थी लेकिन इस बार लगातार भारी बारिश से एक ओर जहां गंगोत्री -यमुनोत्ती राजमार्ग बार बार भूस्खलन से बंद हो रहा वहीं अन्य सड़कों पर भी भारी भूस्खलन हो रहा और भारी बारिश से कई घर खतरे की जद में हैं।