नक्सल प्रभावित तीन जनपदों की पुलिस ने बनायी रणनीति
नक्सल गतिविधि व उग्रवाद उन्मूलन को नक्सल प्रभावित सोनभद्र, मीरजापुर व चंदौली जनपद के पुलिस व पीएसी अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय व आपरेशनल रणनीति तैयार करने के लिए बुधवार की दोपहर अहरौरा थाना परिसर में बैठक आहुत की गई। अधिकारियों ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट एक दूसरे के साथ सांझा किया।
एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर बैठक शुरू हुई। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग व पीएसी अधिकारियों के साथ गोपनीय जानकारी एकत्रित की। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए किस तरह नक्सल प्रभावित इलाकों में कार्य किया जाए, जिससे नगर व गांव की भोली भाली जनता नक्सल विरोधी अभियान से जुड़ सके। संयुक्त टीम ने नक्सल प्रभावित गांव में कम्यूनिट पुलिसिंग के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ने को लेकर भी रणनीति तैयार किया। इस दौरान एसडीएम मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, सीओ रामानंद राय, सोनभद्र सीओ चारू द्विवेदी, चंदौली सीओ केपी यादव, इंस्पेक्टर अहरौरा कुमुद शेखर सिंह आदि मौजूद रहे।