Search
Close this search box.

साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रहेगी रद्द

Share:

South Bihar Express 22 से 29 सितंबर तक रहेगी रद्द | N7 India News

बिहार से आसनसोल और टाटानगर के रास्ते छत्तीसगढ़ के दुर्ग को जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अगले आठ दिनों यानी 22 से 29 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गयी है। इसकी वजह रायगढ़ और झरसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन को जोड़ने का काम शुरू होना है। इससे टाटानगर और चक्रधरपुर से गुजरने वाली हावड़ा मुंबई और ओडीशा मार्ग की 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इस रूट पर जिन प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर, पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 22 सितंबर से 01 अक्टूबर, टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 21 से 29 सितंबर, शालीमार-कुर्ला 21 से 28 सितंबर तक शामिल हैं। इन ट्रेनों के अलावा हावड़ा से मुंबई और पुणे जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाया जाएगा। ट्रेन रद्द होने के बाद रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेन टिकट बुक कर चुके यात्रियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे में बिहार से टाटानगर और दुर्ग का सफर करने वाले मुसाफिर यात्रा के पहले रूट जरूर चेक कर लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news