Search
Close this search box.

उप सचिव ने किया बदरीनाथ में संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Share:

बदरीनाथ धाम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए।

पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने मंगलवार को बदरीनाथ पहुंच कर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सडक, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र और बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अन्तरराष्ट्रीय बस अड्डा एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना कर दर्शन भी किए।

विशेष कार्यकारी अधिकारी ने पुनर्निर्माण कार्यों की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपरीत एवं कठिन परिस्थितियों में भी इस चुनौती पूर्ण कार्य को आगे बढ़ाया है, वह प्रशंसनीय है। जिस तत्परता से बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं, निश्चित ही अगले साल तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इससे तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने खुल्बे और मंगेश घिल्डियाल को बदरीनाथ धाम में संचालित कार्यों की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया अग्रिम चरण के कार्यों को भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, ईओ सुनील पुरोहित सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news