छोटे पर्दे के ठाकुर सज्जन सिंह के नाम से मशहूर रहे अनुपम श्याम ने अपनी ठसक भरी आवाज और धाकड़ लुक से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी। वह भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने शानदार अभिनय से वह हमेशा याद किए जाएंगे। अनुपम श्याम का जन्म 20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। अनुपम श्याम ने अपने अभिनय के बल पर न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी थी। अभिनय की दुनिया के इस दिग्गज कलाकार के बारे में जानते हैं कुछ खास बातें।
अभिनेता अनुपम श्याम ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने अवध विश्वविद्यालय से कॉलेज की पढ़ाई की और थिएटर के गुर सीखने के लिए लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी आ गए। इसके बाद अनुपम श्याम दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम करने लगे और अदाकारी का सपना पूरा करने के लिए माया नगरी मुंबई चले गए।
अनुपम श्याम ने अपने अभिनय का सफर फिल्मों से शुरू किया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म से अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘लिटिल बुद्धा’ और फिर इसके बाद उन्होंने शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में काम किया। इसके बाद वह काफी फिल्मों में नजर आए और कई छोटे-बड़े किरदार अदा किए। अनुपम श्याम को उनके रौबदार लुक्स की वजह से ज्यादातर नकारात्मक किरदार मिला करते थे। वह एक ऐसे अभिनेता रहे जिन्होंने सालों तक बॉलीवुड में काम किया था हालांकि सही मायने में पहचान उन्हें टेलीविजन से ही मिली।
अनुपम श्याम ने साल 2009 में आए धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाया था और यहीं से उन्हें सही मायने में पहचान मिली। ये किरदार इतना मशहूर हुआ कि अनुपम श्याम का दूसरा नाम ही ठाकुर सज्जन सिंह पड़ गया और आज भी उन्हें ज्यादातर लोग इसी नाम से जानते हैं। इस धारावाहिक में भी अनुपम श्याम ग्रे शेड किरदार में नजर आए थे, जो अपने परिवार से प्यार तो करता है लेकिन उसका एक नकारात्मक पहलू भी है।
अनुपम श्याम ने अपने फिल्मी करियर में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’ आदि में काम किया। वहीं छोटे पर्दे पर ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ से लेकर ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहे।
आखिरी वक्त में झेलनी पड़ी तंगहाली
अनुपम श्याम को लंबे समय तक किडनी के इंफेक्शन से जूझना पड़ा था। वह डायलिसिस पर थे। अनुपम श्याम का नार्थ मुंबई सबर्ब के एपेक्स किडनी केयर में डायलसिस चल रहा था लेकिन तबीयत बिगड़ जाने के चलते उन्हें गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनके भाई ने बताया था कि पैसे के अभाव के कारण उनका ईलाज अच्छे से नहीं हो पा रहा है। इसके बाद जानकारी सामने आई थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कोष के जरिए मदद की थी।