मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स और हैरी पॉटर सीरीज की कहानियां देखकर काफी प्रभावित रहे निर्देशक अयान मुखर्जी अब फिल्मत्रयी ‘ब्रह्मास्त्र’ की अगली दोनों कड़ियों को भारतीय संस्कृति, लोक कथाओं और किंवदंतियों के ज्यादा से ज्यादा करीब रखने की कोशिश में हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की सफलता स्थापित होने के साथ ही इसकी दूसरी कड़ी पर अयान के कार्यालय में काम शुरू हो चुका है। फिल्म की रिलीज से पहले भी ‘अमर उजाला’ से कैमरे पर एक्सक्लूसिव बातचीत कर चुके अयान ने इस बार ‘अमर उजाला’ को अपने कार्यालय आमंत्रित किया। साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के सितारे रणबीर कपूर व आलिया भट्ट भी रहे। तीनों ने इस फिल्म सीरीज की आने वाली फिल्मों और फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की मेकिंग के अपने अनुभवों पर ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक से खुलकर बातें कीं।
सबसे बड़ी तारीफ बच्चों को फिल्म पसंद आना
इस वीडियो इंटरव्यू के दौरान तीनों सितारे काफी बेतकल्लुफ नजर आए। अयान मुखर्जी ने माना कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के निर्माण के दौरान जो भी खामियां या शिकायतें दर्शकों की उन्हें मिल रही हैं, उन पर वह गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने अपनी खुद की भाषा और बोली पर भी लगातार काम करने की बात कही और हिंदी भी वह लगातार बेहतर करते दिखे। अयान का सपना इस सीरीज को एक ऐसी फिल्म संस्कृति में बदलने का रहा है जिसे आज के बच्चे बड़े होने के साथ साथ अपने साथ बढ़ता देख सकें। वह कहते हैं, ‘बच्चों का कागज के त्रिशूल बनाकर फिल्म देखने जाते समय साथ ले जाना, एक अलग ही एहसास है। यही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को मिला सबसे बड़ा प्यार है और यही सबसे बड़ी तारीफ है।’
आलिया ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ एक तरह से प्रेम के सबसे बड़े अस्त्र के होने की भी कहानी है। फिल्म के गाने ‘देवा देवा’ में रणबीर के साथ आग के फेरे लेते समय आलिया के चेहरे पर दिखने वाले ओज के बारे में आलिया बताती भी हैं, ‘ये सीन हमने साल 2018 में शूट किया और ये एक रात की ही शूटिंग थी जिसके लिए मुझे बुल्गारिया जाना था। मेरी कई फिल्मों की शूटिंग उस साल चल रही थी और मेरे पास रणबीर से मिलने का समय बस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ की शूटिंग पर ही मिल पाता था। तो मेरे पास अपने मन की बात कहने का उस दिन समय ही नहीं था और जो कुछ मैं महसूस कर रही थी, वह आप सच कह रहे हैं कि इस दृश्य में कैमरे की पकड़ में भी आ गया।’
समय के साथ बदलते जाएंगे किरदार
आलिया ये भी मानती हैं कि विवाह के बाद कहें या कि उम्र बढ़ने के साथ आने वाले अनुभवों का नतीजा, अब वह अपने किरदारों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सजग हैं। वह कहती हैं, ‘एक बेटी के बहू बनने का अपना असर तो होता ही है। लेकिन, मुझे लगता है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ जो एक बदलाव मेरी शख्सियत में आ रहा है, उसे मैं भी समझ पा रही हूं और मेरे प्रशंसक भी। अब मैं फिल्मों में अपने किरदार चुनने को लेकर अपने नजरिये में भी बदलाव कर रही हूं। मेरी आने वाली फिल्मों के किरदार जाहिर है कि अब मेरी शुरुआती फिल्मों जैसे नहीं दिखेंगे।’
शिव और पार्वती हमारे आदर्श हैं
रणबीर कपूर इस बातचीत के दौरान काफी सहज और प्रसन्न नजर आए। अपनी पिछली फिल्म ‘शमशेरा’ के न चलने को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की। बात फिल्म में शिवा और ईशा की प्रेम कहानी की आई तो रणबीर कहते हैं, ‘शिवा और ईशा परदे के दो काल्पनिक किरदार हैं। उनके प्रेम की कहानी हमारे जीवन की कहानी तो नहीं हो सकती लेकिन हां शिव और पार्वती की प्रेमकथा मुझे मालूम है। ये एक ऐसी प्रेमगाथा है जिसको अपनाना हमारे लिए संभव भले न हो लेकिन हम उनके जैसा बनने की कोशिश तो कर ही सकते हैं।’ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ की रिलीज से पहले चले बायकॉट ट्रेंड को लेकर रणबीर कहते हैं, ‘एक अभिनेता या एक निर्देशक के नाते हमारा काम है बेहतर फिल्में बनाना। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ को दर्शकों का जो प्यार मिला, वही इसका जवाब है।’
भारतीय संवेदनाओं के करीब होंगी आगे की कहानियां
इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने माना कि उन्होंने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ की मेकिंग के दौरान काफी कुछ सीखा है और अब भी वह लगातार खुद को बेहतर ही बना रहे हैं। हिंदी बोलने और सीखने पर उनका लगातार जोर रहा है और अपने व्यस्त समय से काफी कुछ समय वह इन दिनों इसके लिए निकाल भी रहे हैं। अयान कहते हैं, ‘फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ की मेकिंग में बेशक पश्चिमी सिनेमा का प्रभाव दिखता है लेकिन इस सीरीज की अगली दोनों फिल्मों को मैं देश की मिट्टी के और करीब लाने का प्रयास कर रहा हूं। मेरा प्रयत्न रहेगा कि अगली दोनों फिल्मों में वे सारी बातें कर सकूं जिनके बारे में पहली फिल्म देखने वालों ने हमारा ध्यान आकर्षित किया है।
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के निर्देशक अयान मुखर्जी और इसके सितारों रणबीर कपूर व आलिया भट्ट का ये पूरा वीडियो इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं: