Search
Close this search box.

माफिया विजय मिश्रा की पेशी के दौरान बयानबाजी को लेकर निलम्बित आठ पुलिसकर्मियों का निलम्बन निरस्त

Share:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विगत माह 5 अगस्त को आगरा से मिर्जापुर कचहरी में पेशी के दौरान माफिया विजय मिश्रा द्वारा प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व अन्य सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ दिए गए अनर्गल बयान को लेकर सुरक्षा ड्यूटी में लगे आठ पुलिसकर्मियों के निलम्बन को निरस्त कर दिया है।

हाईकोर्ट ने आरोपों को लेकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ बगैर विभागीय जांच बैठाए निलम्बित करने को आश्चर्यजनक करार दिया है। एसपी मिर्जापुर ने पुलिस इंस्पेक्टर समेत सभी आठ पुलिसकर्मियों को 5 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील नियमावली) 1991 के नियम 17 (1) के प्रावधानों के अंतर्गत निलम्बित कर दिया था तथा सभी निलम्बित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन मिर्जापुर में सम्बद्ध कर दिया गया था।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान ने पुलिस इंस्पेक्टर अभय नारायण तिवारी व अन्य पुलिसकर्मियों की याचिका को मंजूर करते हुए पारित किया। इन सभी पुलिसकर्मियों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व सहयोगी अधिवक्ता अतिप्रिया गौतम का तर्क था कि निलम्बन आदेश पारित करते समय पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंम्बन के लिए पर्याप्त साक्ष्य होने चाहिए। कहा गया था कि अधिकारी के पास कोई ऐसा साक्ष्य अथवा तथ्य नहीं था जिसके आधार पर 8 पुलिसकर्मियों का निलम्बन किया जा सके। अधिवक्ता का तर्क था कि निलम्बन आदेश आनन-फानन में बगैर नियम व कानून का पालन किए पारित किया गया है। 5 अगस्त को एसपी मिर्जापुर ने सभी आठ पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया और उसी दिन एएसपी यातायात डॉ. अरुण कुमार सिंह को 7 दिनों के अंदर प्रारम्भिक जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। इससे स्पष्ट था कि निलम्बन आदेश पारित करते समय कोई साक्ष्य नहीं था।

मामले के अनुसार सभी आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप था कि माफिया विजय मिश्रा कि 5 अगस्त 2022 को एसीजेएम प्रथम मिर्जापुर के यहां पेशी थी। विजय को आगरा पुलिस द्वारा अपनी सुरक्षा में मिर्जापुर लाया गया था, परंतु मिर्जापुर की कोर्ट में तैनात पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। परिणामस्वरूप, कोर्ट से वापस लौटते समय माफिया विजय मिश्रा द्वारा अनर्गल बयानबाजी, पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया तथा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व प्रदेश के अन्य सफेदपोश नेताओं के खिलाफ भी बयानबाजी की गई। माफिया मिश्रा के इस कार्य से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी व कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई थी। इस घटना को लेकर मौके पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर, दो दरोगा, दो हेड कांस्टेबल व तीन सिपाहियों को कर्तव्य पालन में लापरवाही, उदासीनता एवं शिथिलता के आरोप में एसपी मिर्जापुर ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था। जिसे याचिका में चुनौती दी गई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news