पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार राज्य के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन के परिवार वालों से भी पूछताछ करेगी। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हुसैन की पत्नी और मां को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है।
ईडी के मुताबिक हुसैन ने अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड रहते हुए मवेशी तस्करी के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी और संपत्ति बनाई है। इनमें से कई संपत्तियां उसकी मां और पत्नी के नाम पर ली गई हैं। इसी सिलसिले में पूछताछ करने के लिए दोनों को दिल्ली बुलाया गया है। यह भी आरोप है कि सहगल हुसैन की गिरफ्तारी के बाद पत्नी और मां ने उस संपत्ति को बेचने की कोशिश की थी जिसकी जानकारी ईडी अधिकारियों को मिली है।
दूसरी ओर मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अणुव्रत मंडल की दिवंगत पत्नी छवि मंडल और बेटी सुकन्या मंडल के नाम भी कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इस सिलसिले में भी जल्द पूछताछ शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने आसनसोल की विशेष कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि सहगल हुसैन की संपत्ति 100 करोड़ से अधिक की है। उसने अपने छह मामा के नाम पर भी बेनामी संपत्ति खरीदी थी।