Search
Close this search box.

कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी में जुमे की नमाज अदा, संवेदनशील इलाकों में अफसरों ने पैदल किया गश्त

Share:

संवेदनशील इलाकोें में अफसरों ने पैदल किया गश्त

ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में न्यायालय का फैसला आने के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में जुमे की नमाज अदा की गई। ज्ञानवापी मस्जिद सहित नगर के सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। नमाज को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट रहा। नगर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस.पीएसी के जवानों के साथ अफसर नमाज के पहले ही सड़क पर उतर आये। मुख्य सड़क के साथ गलियों में भी अफसर फोर्स के साथ गश्त करते रहे।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर चार पर दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने फोर्स को ब्रीफ कर थानाध्यक्ष दशाश्वमेध के साथ नमाज के अदा होने तक पैदल गश्त किया। इस दौरान मंदिर के गेट नंबर चार के सामने भी सुरक्षा की किलेबंदी की गई थी। इसी तरह नई सड़क के लंगड़ा हाफिज मस्जिद,,नदेसर स्थित जामा मस्जिद,आलमगिरी मस्जिद ,मस्जिद नवाब टोंक गिलटबाजार,दरगाह फातमान,काशी विद्यापीठ ईदगाह आदि के पास भी सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम रहा।

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट के बीच सुरक्षा और सतर्कता को लेकर अफसर सजग रहे। नमाजियों ने भी देश में खुशहाली और शांति के लिए दुआ मांगी। खुदा की बारगाह में सजदा कर नमाजी अपने घरों को रवाना हो गए। तब जाकर पुलिस अफसरों ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news