तीन दिन से हो रही बारिश से कई मोहल्लों में जल भराव हो गया है। जल भराव होने से बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को बारिश थमते ही जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर अपने मातहत अधिकारियों के साथ लोगों की हालत जानने एवं उनकी समस्याओं को सुनने के लिए निकले।
जिलाधिकारी लक्ष्मीपुरवा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर पहुंचे जहां वह स्थानीय लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनने के बाद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव के कारण हो रही कठिनाईयों को दूर करें और शुद्ध पानी का टैंकर तत्काल उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को कहा कि क्षेत्र में शिविर लगाकर राशन वितरित किया जाय, जिससे कि आम जनता को किसी भी तरह का कोई दिक्कत न उठाना पड़े। जहां भी शिकायत मिले वहां तत्काल नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और लोगों को राहत देने का काम करें।
दवाओं का कराए छिड़काव
क्षेत्र में जल भराव होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़़ जाती है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां भी जल भराव हुआ है, वहां तत्काल छिड़काव कराया जाय और आवश्यक दवाओं का वितरण किया जाय, जिससे कि कहीं भी संक्रामक रोग न उत्पन्न हों और न ही वहां रहने वाले लोग ऐसे रोगों के शिकार हो सके।
लक्ष्मीपुरवा की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. और एडीएम सिटी अतुल कुमार भी पहुंचे थे। नगर आयुक्त ने नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वैक्टीरिया निरोधक दवाओं का छि़ड़काव कराने के लिए कहा।