उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलौठिया ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद से वहां दलितों पर हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं।
लिलौठिया ने कहा कि दो वर्ष पहले भी हाथरस में एक दलित बच्ची के साथ घिनौनी घटना हुई थी। बीते दिनों लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग दलित बच्चियों का दिन-दहाड़े अपहरण और फिर हत्या की खबर आई है। यह घटना अत्यंत शर्मनाक व दुखद है। लिलौठिया ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर में हुई घटना के पीड़ितों के परिवार के लिए तुरंत न्याय की मांग करती है और पीएम मोदी को भारत की अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अधिनियम को प्रभावी तरीके से लागू करने की भी मांग करती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार भारत में 2021 के अंत तक दलितों के खिलाफ हुए 70,818 मामले अभी भी जांच के लिए लंबित हैं। इन मामलों की सुनवाई सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है।