गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में इंजीनियर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें ई गेमिंग और एक्सटेम्पोर मुख्य रहे। इनमें 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ईलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हरिद्वार के निदेशक अनुराग कुमार ने छात्रों को बताया कि इंजीनियर्स डे, 15 सितम्बर 1860 को जन्में भारत के महान इंजीनियर और भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रकृति ही सबसे बड़ी इंजीनियर है। उन्होंने छात्रों को प्रत्साहित किया कि हमें सब कुछ प्रकृति द्वारा प्रद्द है। अतः अपने सद् कार्यों से कुछ ना कुछ प्रकृति को लौटाना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि सौरव त्यागी एवं नितिन ने डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिता व्यापार जगत के सापेक्ष में बतायी तथा भविष्य में छात्रों के तकनीकी प्रशिक्षण में सहायता करने का भरोसा दिलाया।
संकायाध्यक्ष प्रो. पंकज मदान ने बताया कि बाहर विदेशों में भारतीय मूल के नागरिक विश्वस्तरीय कम्पनियों में शीर्ष पदों पर आसीन हैं, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सफलता पाने के लिए ऐसे ही किसी एक को अपने जीवन का आदर्श चुनना चाहिए।
भारत हैवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड, हरिद्वार के रिटायर्ड जीएम, आरआर शर्मा ने छात्रों को अच्छे इंजीनियर बन समाज के लिए कार्य करने एवं औरों के लिए रोल मॉडल बनने पर जोर दिया।
ई गेमिंग में छात्र रवि रंजन कुमार, चन्द्रचूड़ सिंह, अभिनव रौथ, सार्थक राज की टीम व एक्सटेम्पोर में छात्र आयुष श्रीवास्तव विजेता रहे। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गये।
कुलसचिव एवं कुलपति ने छात्रों को भावी सफलतम इंजीनियर्स बताया व भविष्य में देश-दुनिया को नई दिशा देने तथा जीवन में सफलता के नित नये सोपान पाने का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुयश भारद्वाज, दीपक पैन्यूली, सुमित बंसल, देवानन्द जोशी, नरेन्द्र मलिक एवं चन्दर सिंह की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ. निशांत कुमार, विवुध फोरे, डॉ. अमन त्यागी, अश्विनी कुमार, अमन त्यागी, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।