शहर में यातायात विभाग के लिए नासूर बन चुके जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन है। चित्तू पांडेय चौराहा से मालगोदाम चौराहे तक सड़क के दोनों ओर खुली दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों के वाहन दुकानों के सामने सड़क पर ही खड़े होते है। ऐसे में नेशनल हाइवे और बाज़ार का भीड़भाड़ इलाका होने के कारण इस मार्ग पर अक्सर वाहनों का जाम लगा रहता है। हालांकि इस मार्ग पर तीनों चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन लोगों की लापरवाही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी पड़ रही है।