नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को कंटेनर व कार से तस्करी के जरिये बिहार जा रही करीब 70 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच तस्करों को दबोच लिया। छानबीन के बाद पुलिस ने पकड़े गये तस्करों के साथ ही गाजीपुर के शराब कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
स्वाट प्रभारी अजय यादव व कोतवाली के एसएसआई दिनेश पाठक माल्देपुर मोड़ के पास मौजूद थे। इसी बीच फेफना की ओर से आ रही कार व कंटेनर को संदेह के आधार पर पुलिस के जवानों ने रोक लिया। छानबीन में कार व कंटेनर से करीब 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहनों पर सवार पांच शराब तस्करों वैशाली (बिहार) के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिदुपुर निवासी अमित कुमार उर्फ अजीत, कृष्ण मुरारी, जितेंद्र कुमार अंजय कुमार के साथ जालौन के लौना निवासी रमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह शराब की खेप गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर से लेकर बिहार जा रहे थे। शराब को सुनील सिंह ने उपलब्ध कराया है जिसने बताया है कि उसकी करीमुद्दीनपुर में शराब की दुकान है। छानबीन व पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।