Search
Close this search box.

आज से गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए लगेगा 985 कैंप

Share:

Ayushman Bharat Golden cards will made for workers in gorakhpur from 25  july get free treatment up to 5 lakh | Ayushman Bharat: इस तारीख से  श्रमिकों के बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड,

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के शत प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर 15 सितंबर से 30 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के संचालन को लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस अभियान के तहत 75 हजार 692 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शत प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए 985 स्थानों पर कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल डा. एसडी वर्मा ने बताया की शासन के निर्देश पर गरीबों को पांच लाख तक का इलाज की मुफ्त सुविधा देने के लिए गोल्डेन कार्ड बनाया जाता है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से सूची में शामिल सभी परिवारों के सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। अबतक गाजीपुर में 48 प्रतिशत परिवारों को ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जबकि 52 प्रतिशत परिवारों का अबतक गोल्डेन कार्ड नहीं बना है। ऐसे परिवारों के सदस्यों को गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में आशा और आंगनबाड़ियों के द्वारा लाभार्थियों को कैंप तक लाया जाएगा। जिसके लिए ब्लाकवार कैंप लगाया जाएगा। सभी कैंपों में जन सेवा केंद्र के वीएलई, ग्राम पंचायत सहायक सहित ब्लाकों पर तैनात ऑपरेटर रहेंगे। इस अभियान में जिला सूचना विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला पंचायती राज विभाग सहित एसडीएम बीडियो की सहभागिता रहेगी। वहीं लाभार्थियों की सूची आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दे दी गयी है। कार्यकत्रिया लाभार्थियों को कैंप में लाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने में अहम भूमिका रहेगी।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news