मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों और इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारों की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने कहा है कि कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों और उससे मिलते गढ़वाल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने चेतावनी में कहा है कि उत्तराखंड राज्य के जनपदों में कहीं कहीं मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं तथा हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। विभाग ने अधिकतम तापमान 32 डिग्री आंका है। बीते 24 घंटों में देहरादून में 0.9, पंतनगर में 2, मुक्तेश्वर में 4.8 तथा नई टिहरी में 1.8 एमएम बारिश नापी गई है।