
चंदौली क्षेत्र के तेंदुहान गांव में मंगलवार को उस समय अफ़रातफ़री मच गयी जब पिता राजेश उर्फ़ राजा हिन्दुस्तानी की आख़िरी इच्छा पूर्ण करने के लिए उसके दोनों पुत्र अजय और अजीत दरवाज़े पर ही कब्र खोदने लगे। मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शेषधर पांडेय ने कब्र खोदने के कार्य को कड़ाई से रोक दिया।
तेनदुहांन निवासी राजेश उर्फ़ राजा हिन्दुस्तानी (55) क्षेत्र में झाड़ फूंक का काम करता था। मंगलवार को उसकी अचानक मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि राजेश ने मरने के बाद आखरी इच्छा के तौर पर दोनों पुत्रों अजय, अजीतऔर पत्नी रीता देवी से उसके शव को दरवाज़े के पास दफ़ना कर समाधि बनाने को कहा था। पिता की आख़िरी इच्छा पूर्ण करने के लिए उसके दोनों पुत्र दरवाज़े के पास खोदाई करने लगे। इसकी सूचना गांव में फैलते ही भीड़ एकत्र हो गयी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल शेषधर पांडेय ने तत्काल खोदाई पर रोक लगा दिया। घंटो मंथन के बाद गांव वालों के बीच यह तय हुआ की दरवाज़े पर खोदे गए गड्ढे में पिता की चौकी, कपड़ा और अन्तिम संस्कार के बाद शमशान घाट से राख लाकर उसी को समाधि में रखेंगे। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
