Search
Close this search box.

दो करोड़ की ठगी में गिरफ्तार चारों आरोपियों की संपत्ति खंगाल रही कमिश्नरेट पुलिस, होगी जब्त

Share:

सांकेतिक तस्वीर

मलदहिया स्थित रेशम फर्म कंपनी के मैनेजर से दो करोड़ की ठगी में गिरफ्तार अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चारों आरोपियों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। जिला जेल चौकाघाट में बंद गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज समेत चारों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है। चेतगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर मुकदमे के तहत पुलिस ने संपत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू किया है।

fraud new
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि वाराणसी जिला जेल में बंद चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद इनकी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है। अंतरराज्यीय ठग गिरोह ने 20 अप्रैल को चेतगंज थाना के पिशाचमोचन में जीएसटी में छूट दिलाने के नाम पर रेशम कंपनी के प्रबंधक से दो करोड़ रुपये ठग लिए थे। मास्टरमाइंड अजमेर नगर निगम का निलंबित बाबू सचिन शर्मा, हिसार हरियाणा का पंकज भारद्वाज, नई दिल्ली का तरुण गौतम और रोहन खिंची सभी चौकाघाट जिला जेल में निरुद्ध हैं।

fraud new
कमिश्नरेट पुलिस ने चार आरोपियों को मुंबई और गाजियाबाद से दबोचा था। ठगी के एक करोड़ 87 लाख रुपये भी बरामद किए गए थे। इस गिरोह ने वाराणसी समेत अन्य राज्यों में भी कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। पिछले दो-तीन साल से यह गिरोह मुंबई, नई दिल्ली और यूपी के विभिन्न शहरों में लोगों को अपना शिकार बना रहा था।  इन शातिरों पर दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं।
बीते 20 अप्रैल को वाराणसी के मलदहिया स्थित रेशम फर्म कंपनी के प्रबंधक अंकित शुक्ला ने चेतगंज थाने में  ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। ठगों में से रोहन, पंकज और तरुण को मुंबई स्थित होटल ट्राइडेंट से गिरफ्तार किया। वहीं सचिन को गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड से दबोचा गया। सचिन के पास से ही एक करोड़ 87 लाख नकद बरामद हुए थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news