शहरवासियों के भी आकर्षण का केन्द्र रहता है मेला
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार से शुरू होने वाले किसान मेला की पूरी तैयारियां कर ली है। विश्वविद्यालय प्रशासन में मेले में आने वाले किसानों के लिए रबी फसलों के बीजों की पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि किसानों को खाली हाथ न लौटना पड़े।
विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सोमवार को बताया किसानों को मेले में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए रबी फसलों की उन्नत व सिफारिशशुदा किस्मों के साथ सरकारी बीज एजेंसियों, जिनमें हरियाणा बीज विकास निगम, राष्ट्रीय बीज निगम शामिल हैं। इनके साथ-साथ सब्जियों के बीज, फलदार पौधों की नर्सरी व जैविक उर्वरकों की भी व्यवस्था होगी।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फार्म निदेशक डॉ. एसके धनखड़ के अनुसार किसान मेले में विश्वविद्यालय के फार्म निदेशालय और रामधन सिंह बीज फार्म द्वारा तैयार किए गए गेहूं की डब्ल्यूएच-1270, डब्ल्यूएच-1105, डब्ल्यूएच-711, डब्ल्यूएच-1124, डब्ल्यूएच-1142 व डब्ल्यूएच-1184, एचडी-2967, एचडी-3086 व एचडी-3226, डीबीडब्ल्यू-222, डीबीडब्ल्यू-187 व डीबीडब्ल्यू-303 किस्मों के साथ-साथ सरसों की आरएच-725, आरएच-30 व आरएच-749 किस्मों, जौ की बीएच-393 व बीएच-946, जई की एचजे-8, चने की एचसी-1, एचसी-5 व एचसी-7 किस्मों का आधार (फाउंडेशन) व प्रमाणित (सर्टिफाइड) बीज उपलब्ध होंगे। बीज की खरीद के लिए किसानों को अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लेकर आना होगा। किसान मेले में हकृवि, लुवास, एमएचयू करनाल व हरियाणा सरकार के कृषि व पशुपालन आदि विभागों के साथ प्राइवेट कपंनियां भाग लेंगी और कृषि मशीनों व यंत्रों, कीटनाशकों, उर्वरकों जैसे उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। किसान मेले में इस प्रकार के करीब 250 स्टाल होंगे।