भाजपा नेत्री व टिकटॉक स्टार रही सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। गोवा सरकार के इस फैसले से सोनाली के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
जिले के गांव भूथनकलां में रह रहे सोनाली के माता-पिता ने गोवा सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि गोवा पुलिस प्रारंभिक जांच से ही गंभीर नहीं थी। इस हत्याकांड की गहराई तक जाने और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की भूमिका का खुलासा करने की बजाय गोवा पुलिस सिर्फ सोनाली की संपत्ति का विवरण एकत्रित कर रही थी। इसी के चलते परिवार के लोग पिछले कई दिनों से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इसे लेकर सोनाली की बेटी व अन्य परिजन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिले थे और गोवा पुलिस की जांच पर असंतुष्टि जताते हुए सीबीआई जांच की गुहार लगाई थी।
सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए हरियाणा सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया हुआ था। रविवार को हिसार में आयोजित सर्वजातीय महापंचायत में शामिल लोगों ने कहा था कि अगर सीबीआई जांच शुरू नहीं होती है तो 24 सितंबर को पुन: महापंचायत करके आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।