Search
Close this search box.

लाइफ स्किल्स तथा कम्युनिकेशन स्किल्स का हमारे जीवन में विशेष महत्व: प्रो. अजमेर सिंह

Share:

सीडीएलयू

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के टैगोर लेक्चर थिएटर में शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता कार्यालय तथा यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर आउटरीच प्रोग्राम्स एंड एक्सटेंशन (यूकोप) द्वारा लाइफ स्किल्स विषय पर आयोजित एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक द्वारा किया गया।

प्रोफेसर मलिक ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाइफ स्किल्स तथा कम्युनिकेशन स्किल्स का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के आगमन से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिला है। प्राध्यापकों को अपडेट करने में इस प्रकार के कार्यक्रम मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऑडियो विजुअल तकनीक का प्रयोग करके प्राध्यापक अपने लेक्चर को ओर अधिक प्रभावशाली तथा रोचक बना सकते हैं। कुलपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह कार्यशाला डिजिटल स्किल्स, डॉक्यूमेंटेशन तथा आई टी स्किल्स को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। उद्घाटन सत्र में शैक्षणिक मामलो के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत द्वारा कुलपति का स्वागत किया गया जबकि धन्यवाद यूकोप के निदेशक डा. कपिल चौधरी द्वारा किया गया।

इसके उपरांत तकनीकी सत्र में पटियाला यूनिवर्सिटी के एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (ई एम आर सी) के रिसर्च ऑफिसर डा. मनप्रीत सिंह ने सूचना के विभिन्न प्रकारों, बॉडी लैंग्वेज, एटिकेट स्किल, रंगों के प्रकार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर विषय वस्तु के साथ अच्छी प्रेजेंटेशन तैयार करके, वीडियो तैयार करके लेक्चर दिए जा सकते है। वीडियो लेक्चर के लिए मोबाइल फोन आदि का भी प्रयोग किया जा सकता है। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में 70 से अधिक प्राध्यापकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news