मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में बमबाजी की घटना में अहम खुलासा हुआ है। पता चला है कि वारदात में शामिल दोनों युवक हॉस्टल के एक छात्र पर हमला करने आए थे। फिलहाल पुलिस दूसरे दिन भी हमलावरों का सुराग नहीं मिल सका। पुलिस का यही कहना है कि उनकी तलाश की जा रही है।
मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में एक दिन पहले दो युवकों ने बमबाजी की थी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन दहशत फैल गई थी। सूत्रों का कहना है कि जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि हमलावर हॉस्टल के ही एक छात्र पर हमला करने की नीयत से आए थे।
कुछ दिनों पहले उनका इस छात्र से विवाद हुआ था। यही वजह है कि बम चलाने से पहले बदमाश काफी देर टोह भी लेते रहे थे। जिस बदमाश के हाथ में बम से भरा झोला था, वह मुख्य द्वार से हॉस्टल के भवन तक भी आया था।
कुछ देर बाद वह वापस लौटा और फिर एक के बाद एक दो बम फेंके थे। इंस्पेक्टर राममोहन राय का कहना है कि फिलहाल कोई विवाव सामने नहीं आया है। वादी व हॉस्टल के अन्य छात्रों ने भी पूछताछ में कोई ऐसी जानकारी नहीं दी है। जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल घटना में प्रयुक्त बाइक के नंबर से हमलावरों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल वादी मुकदमा हॉस्टल के छात्र परवेज ने बताया है कि भागते वक्त एक छात्र ने बदमाशों की बाइक का नंबर देखा था जो 6500 था। हालांकि वह आगे की डिजिट नहीं बता पाया। पुलिस आरटीओ से 6500 नंबर वाली पल्सर बाइकों के बारे में जानकारी एकत्र करने में लगी है।
सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि घटना में शामिल एक बदमाश ने अपना चेहरा गमछे से ढंक रखा था। जबकि उसके साथी ने टोपी पहन रखी थी। इसी ने बम चलाया था। जिस बदमाश ने चेहरा ढंक रखा था, बाइक वह ही चला रहा था। सीसीटीवी फुटेज से यह भी बात सामने आई है कि बदमाश करीब पांच मिनट तक मौके पर मौजूद रहे। वह तड़के 6.20 मिनट पर हॉस्टल में पहुंचे और 6.25 बजे भाग निकले।