– पूर्व आईपीएस ने वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर और जिलाधिकारी को भेजी शिकायत
पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि जिले में 25 होटल अवैध रूप से संचालित हो रहे है। इसकी रिपोर्ट के बाद भी लापरवाही बरती जा रही है। अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को शिकायत पत्र भेज अवैध गेस्ट हाउस, होटल, लॉज को तत्काल बंद किये जाने की मांग की है।
शनिवार को भेजी गई शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें अधिकार सेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि वाराणसी में तमाम गेस्ट हाउस, होटल, लॉज अवैध ढंग से चल रहे हैं। इनके संबंध में पूर्व में सीओ कैंट ने 16 जनवरी 2021 को एक रिपोर्ट भेजी थी। चौकी प्रभारी की आख्या 22 नवम्बर 2020 को ही जिलाधिकारी वाराणसी को भेजी गयी जिसमें उन्होंने विभिन्न होटलों की रिपोर्ट का उल्लेख किया है।
अमिताभ के अनुसार, उन्हें प्राप्त सूचना के अनुसार यह आख्या एक लम्बे समय से जानबूझ कर एक एडीएम के पास लंबित है। अमिताभ ठाकुर ने इसे एक गंभीर मामला बताया है और विगत दिनों लखनऊ में हुए लेवाना अग्निकांड की पृष्ठभूमि में इस रिपोर्ट का अविलम्ब संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ नियमानुसार कठोरतम विधिक कार्यवाही की मांग की है।
इन होटलों की बनी आख्या रिपोर्ट
चौकी इंचार्ज की आख्या रिपोर्ट में 25 होटलों में द्वारिका पैलेस, होटल देवांश इन, होटल लक्ष्मी नारायण लंका, होटल विनायक पैलेस, होटल शिवप्रताप, होटल रॉयल गेस्ट हाउस, होटल सर्वमंगला गेस्ट हाउस, होटल वशिष्ठ गेस्ट हाउस, होटल सागर गेस्ट हाउस, होटल संदीप गेस्ट हाउस, संगम गेस्ट हाउस, उषा पेइंग गेस्ट हाउस, लक्ष्मी गेस्ट हाउस, जनता गेस्ट हाउस, शिवशक्ति पेइंग गेस्ट हाउस, स्वागत गेस्ट हाउस, बुद्धा गार्डन, साक्षी गेस्ट हाउस, पार्थ गेस्ट हाउस, अर्जुन गेस्ट हाउस, सिद्धि गेस्ट हाउस, यादव गेस्ट हाउस, सुयोग गेस्ट हाउस आदि के खिलाफ गंभीर तथ्य अंकित किये गए थे। आख्या में लिखा गया था कि ये सब होटल, गेस्ट हाउस आदि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं तथा उन्हें परिवर्तित स्वरुप में गलत ढंग से चलाया जा रहा है।