Search
Close this search box.

उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक इस वर्ष के अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश देगा

Share:

Uttrakhand Bank: उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक इस वर्ष के अंशधारकों

उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ऋषिकेश की वार्षिक बैठक में वर्ष 2021-22 के बैंक के अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।

शनिवार को देहरादून मार्ग पर स्थित होटल में हुई बैठक में बैंक के अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने बताया कि कुछ अंश धारकों के बैंक में बचत खाते नहीं है, जिससे उन्हें लाभांश का भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। जो सदस्य 3 वर्ष तक अपना लाभांश नहीं ले जाते हैं, उनका लाभांश 3 वर्ष बाद वापस बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है जिसे फिर नहीं दिया जा सकता।

उन्होंने सभी सदस्यों से बैंक में खाता खोलने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें नियमित प्रतिवर्ष लाभांश प्राप्त हो सके, उसके लिए खाता खोला जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी के साथ बैंक संचालन में तमाम सदस्यों द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद अर्पित किया। जिन्होंने अपनी उर्जा का कुछ अंश बैंक के व्यवसाय में लगाया और उन्हीं के प्रयासों से बैंक दिनों दिन उन्नति कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने सभी सदस्यों से अपील भी की है कि वह ऋण वितरण में सहयोग करें ,बैंक के अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।

बैठक में बैंक के वर्ष 2021 में विशेष सहयोग देने के लिए सुशील बिल्जवाण को सहकारी बंधु का पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। बैंक सचिव एसएस राणा ने इस वर्ष के वित्तीय आंकड़े सदन में रखते हुए सदन में वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के लिए 2022 – 2023 का 735 लाख का बजट पारित किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक का कैपिटल रिस्क, एसेसमेंट 18.37 प्रतिशत है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 9 प्रतिशत से कहीं अधिक है। इसमें बैंक की बैलेंस शीट ,आय व्यय, लेखा परीक्षक, प्रतिवेदन ,लाभांश वितरण और अधिकतम दायित्व निर्धारण की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित किए गए।

सचिव ने बताया कि बैंक पूरी तरह से सीबीएस प्रणाली में कार्य कर रहा है। जिसमें एनईएफटी, आरटीजीएस, के अतिरिक्त एटीएम कार्ड ,पास मशीन , लॉकर सुविधा, दी जा रही है। प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है ।निकट भविष्य में बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से मोबाइल बैंकिंग, लाइसेंस लेने का प्रयास करेगा। जिससे बैंक खाताधारकों को अधिक सुविधा मिल सके।

एसएस राणा ने बताया कि बैंक में 24 घंटे ऋण स्वीकृति की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे बुजुर्गों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है।

बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष केएस कैंतुरा, संचालक वीपीएस राना ,राजू लाल, मुकेश शर्मा, महेश चिटकारिया, एसके पांडे, वीके सक्सेना ,पुष्पा पुंडीर, जसपाल भंडारी, राजेंद्र पाल ,शिवप्रसाद आनंद सिंह सजवान, करण सिंह ,केएस नेगी, हेमलता बहन, दिनेश प्रसाद नौटियाल, प्यारेलाल प्रकाश जोशी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news