निर्देशक अयान मुखर्जी ने 10 साल पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का एलान किया था और अब रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ही 36 करोड़ रुपये का रहा। लेकिन आईएमडीबी पर रेटिंग के मामले में यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। आईएमडीबी पर इस फिल्म को बेहद ही खराब रेटिंग मिली है, जो फैंस ही नहीं बल्कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स का दिल भी तोड़ने के लिए काफी है।
मिली खराब रेटिंग
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट में रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स के लिए यह जरूरी है कि फिल्म के पहले पार्ट को शानदार रेटिंग मिले। लेकिन मेकर्स की इस उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से पांच रेटिंग भी नहीं मिली। खबर लिखे जाने तक ‘ब्रह्मास्त्र’ को 4.8 रेटिंग मिली है और इस रेटिंग में हजारों दर्शकों ने वोट दिया है।
क्या रेटिंग से कलेक्शन पर पड़ेगा असर
रिलीज के बाद भी ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है। पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का नेट कलेक्शन 36 करोड़ रुपये का रहा है लेकिन आईएमडीबी की खराब रेटिंग ने फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दर्शकों में एक बड़ा गुट ऐसा भी है जो रेटिंग या रिव्यू आने के बाद ही फिल्म देखने के लिए थिएटर तक जाने की बात करता है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आईएमडीबी पर ‘ब्रह्मास्त्र’ की रेटिंग में सुधार नहीं आता है तो फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया पर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया
‘ब्रह्मास्त्र’ जहां कुछ लोगों को काफी पसंद आई है तो वहीं कुछ लोग इसकी कहानी को बेहद कमजोर बता रहे हैं। इस फिल्म को लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘लेजर शो जैसा एक्सपीरियंस।’ कुछ लोगों को फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘अंत में फिल्म देखी। पटकथा सबसे खराब स्तर की उम्मीद नहीं थी, कहानी निशाने पर नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाहरुख खान का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था’।