वाराणसी में मौसम ने आज करवट ली है। पिछले 3-4 दिनों से दिन में तेज धूप और उमस के बाद शनिवार को सुबह का मौसम थोड़ा बदला रहा। बादल छाने और नम पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को उमस से राहत मिली। जिस तरह का मौसम बना हुआ है, बूंदाबांदी के भी आसार है। पिछले तीन-चार दिनों से दिन में मई-जून जैसी धूप हो रही है और उमस भी कुछ ज्यादा बढ़ गई है।
यही कारण है कि सितंबर के महीने में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा है जो कि औसत से जो 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस बीच शुक्रवार का अधिकतम तापमान तो 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि शनिवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज राहत देने वाला बना है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार नम हवाओ का दबाव बढ़ने की वजह से बारिश की संभावना भी बनी है।