हिमालय दिवस पर केयर कालेज ऑफ नर्सिंग किशनपुर-रोहलकी, बहादराबाद में छात्र-छात्राओं ने हिमालय संरक्षण की शपथ ली।
इस अवसर पर कालेज के एमडी राजकुमार शर्मा ने कहा कि हिमालय मानव जीवन का आधार है। हिमालय सुरक्षित रहेगा तभी हमारा कल सुरक्षित हो सकेगा। ग्लोबल वार्मिंग से आज पूरा विश्व प्रभवित हो रहा है। असन्तुलित पर्यावरण मानव व्हावहार के कारण लगातार खतरे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि हिमालय संरक्षण के लिए हमें जंगल व गंगा को बचाना होगा। साथ ही पॉलीथिन के दानव पर पूरी शक्ति से प्रहार करना होगा। उन्होंने सभी नर्सिंग छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा हम सब को मिलकर हिमालय बचना है।
निदेशक प्रीत शिखा शर्मा ने बच्चों को अपने जन्मदिन और अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाते हुए कहाकि आज हम जाने अनजाने में पेड़-पौधों को हानि पहुंचा रहे है। हमें कटान से अधिक संख्या में पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग से नुकसान के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने हिमालय संरक्षण की शपथ लेते हुए पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य शुभागिनि शर्मा, अक्षिता कश्यप, नेहा शर्मा, नितेश, अंकिता हाजरा, आलिशा, काजल, अभिलाष, मयंक, सुनील शर्मा, सचिन,धीरज आदि कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कालेज स्टाफ सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।