बहादुरगंज कस्बे में स्थित डाकघर नेटवर्क फेल होने के कारण उपभोक्ताओं का लेन देन नहीं हो पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब दो सप्ताह से लिंक नहीं मिलने के कारण कंप्यूटर शोपीस बनकर रह गया है। शिकायत करने के बाद अधिकारी सुध नहीं ले रहे है। प्रतिदिन डाकघर पर बुलाते है, वहीं आने के बाद नेटवर्क फेल होने का कारण बताकर लौटा देते है। उपडाकपाल राजनारायण राम ने बताया कि इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। जल्द हीं नेटवर्क बनने के बाद उपभोक्ताओं को सुविधाएं मिलने लगेगी।