Search
Close this search box.

Redseer Report: त्योहारों में 11.8 अरब डॉलर तक पहुंचेगी ऑनलाइन बिक्री, फैशन श्रेणी में बढ़ेगी मांग

Share:

Redseer Report E-commerce Giants May Clock 11.8 Billion Dollar in Gross  Festive Sales - Redseer Report: त्योहारों में 11.8 अरब डॉलर तक पहुंचेगी  ऑनलाइन बिक्री, फैशन श्रेणी में बढ़ेगी मांग ...

बेहतर सौदे और नई लॉन्च की वजह से मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री भी इस त्योहारी सीजन मजबूत रहेगी। रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स के एसोसिएट पार्टनर संजय कोठारी ने कहा, हमारा अनुमान है कि 2018 के मुकाबले ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है।

ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री इस त्योहारी सीजन सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 11.8 अरब डॉलर पहुंच सकती है। 2018 के मुकाबले इस सीजन में ऑनलाइन खरीदारों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। रेडसीर ने रिपोर्ट में कहा, छोटे शहरों के दम पर इस साल फैशन श्रेणी में ऑनलाइन खरीदारी बढ़ेगी। त्योहारी सीजन के पहले सप्ताह में ही 5.9 अरब डॉलर की बिक्री का अनुमान है।

चार गुना बढ़े ऑनलाइन दुकानदार
बेहतर सौदे और नई लॉन्च की वजह से मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री भी इस त्योहारी सीजन मजबूत रहेगी। रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स के एसोसिएट पार्टनर संजय कोठारी ने कहा, हमारा अनुमान है कि 2018 के मुकाबले ऑनलाइन दुकानदारों की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है। इसकी प्रमुख वजह कारोबारियों के डिजिटल को अपनाने और छोटे शहरों में उनकी बढ़ती पैठ है।

30 फीसदी बढ़ेगी कुल ऑनलाइन बिक्री
रिपोर्ट में कहा गया है कि त्योहारी बिक्री में भारी वृद्धि से कुल ऑनलाइन खुदरा बिक्री बढ़ेगी और इस साल 30 फीसदी बढ़कर 68 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी। 2021 में यह आंकड़ा 52 अरब डॉलर रहा था। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news