भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के दौरान बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी दलाल के साथ चार बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। साथ ही सीमा पर तस्करी को विफल कर मवेशी, फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को जब्त किया है।
सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले से सटे उत्तर बंगाल फ्रंटियर के 98 बटालियन बीएसएफ के बीओपी हिमालय के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी दलाल सहित चार बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल करीम, इस्लाम, सफीकुल इस्लाम, अस्मत अली को जलिअटरी मोड के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया, जो अवैध रूप से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे।
पकड़े गए बांग्लादेशी दलाल समेत बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त मोबाइल के साथ मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है। वहीं भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61 बटालियन बीएसएफ के बीओपी हिली के सीमा प्रहरियों ने एक बांग्लादेशी महिला नागरिक को उस समय पकड़ा गया जब वह अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया है।
इसके अलावा उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमवर्ती क्षेत्रों से 71 मवेशी, 571 बोतल फेनसेडिल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है।