दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं के नॉन प्लॉन दाखिले के लिए तीसरा चरण बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है। दाखिले के लिए पंजीकरण का दूसरा चरण 25 अगस्त को समाप्त होने के बाद अब पंजीकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 13 तक पंजीकरण कर सकते हैं!
पंजीकृत बच्चों को स्कूल आवंटन 14 से 15 सितंबर तक होगा। एक बार स्कूल का आवंटन हो जाने के बाद बदलने की मंजूरी नहीं मिलेगी। आवंटित स्कूल की सूची 16 सितंबर को जारी की जाएगी। आवंटित स्कूल मेंं दस्तावेज का सत्यापन 17 से 21 सितंबर तक होगा। शिक्षा निदेशालय ने नॉन प्लॉन दाखिले को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने किसी अन्य बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, जहां उत्तीर्ण मानदंड अधिकतम अंकों 33 फीसदी से कम है, वह ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं कर सकेंगे। छात्र दिल्ली शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट https://www.edudel.nic.in/ पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।