महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलएम प्रवेश परीक्षा के बाद अब एलएलबी प्रवेश परीक्षा पर भी तलवार लटक रही है। प्रवेश परीक्षा में धांधली की शिकायत पर कुलपति ने जांच कमेटी का गठन किया है और तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है।
एलएलबी प्रवेश परीक्षा में बुधवार को धांधली की शिकायत लेकर छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. आनंद त्यागी से मुलाकात की। छात्र नेताओं ने एलएलबी प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया और गड़बड़ियों का साक्ष्य प्रस्तुत कर प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने की मांग की।
कुलपति ने कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर शनिवार तक जांच रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि 16 अगस्त को पहली पाली में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा हुई थी। पांच मिनट बाद ही पर्चा व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। पिछले दिनों ऐसे ही एलएलएम प्रवेश परीक्षा में नकल का आरोप लगा था। कुलपति ने जांच रिपोर्ट के आधार पर फिर से परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विधि संकाय प्रतिनिधि लोरिक यादव, श्रेयस मिश्रा, आकाश राय, प्रिंस मौजूद थे।