Search
Close this search box.

पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान और उनकी पार्टी के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसलों को प्रमुखता

Share:

Pakistan Political Crisis: इमरान खान के खिलाफ ये 4 बड़े नेता, पार्टी में भी  बगावत, अब एक दांव का सहारा - pakistan political crisis pm imran khan no  confidence motion national assembly

पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकतर अखबारों ने दहशतगर्दी मुकदमे की जांच में इमरान खान के शामिल होने के इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश को प्रमुखता दी है। आदेश में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने टिप्पणी की है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। यूनिफॉर्म में खड़ा पुलिस वाला सरकार है। उन्हें धमकियां दी गईं। इसके साथ ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जरिए सिलसिलेवार तरीके से इस्तीफों की मंजूरी के विरुद्ध दायर पीटीआई की याचिका को खरिज किए जाने को भी अखबारों ने उपर्युक्त खबर के साथ जोड़कर प्रकाशित किया है। इसमें बताया गया है कि पीटीआई के जरिए राष्ट्रीय असेंबली के सदस्यों के त्यागपत्र को एकसाथ मंजूर किए जाने के बजाए तोड़-तोड़ कर किए जाने और 9 क्षेत्रों में उपचुनाव कराए जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है। अखबारों ने बताया है कि अदालत ने कहा है कि हर सदस्य अपने इस्तीफे की तस्दीक के लिए स्पीकर के सामने हाजिर हो।

अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सेना और जनता के बीच एकजुटता को तोड़ने का इरादा करने वाला पाकिस्तान का दोस्त नहीं हो सकता है। सरकार में शामिल गठबंधन के सदस्य हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘फौज भी मेरी, मुल्क भी मेरा’ मजबूत सेना से देश सुरक्षित है। अदालतों की हमेशा इज्जत की है। सेना अध्यक्ष की नियुक्ति मेरिट पर की जाए। यह बात उन्होंने कही है। चोरों का टोला यह प्रचारित कर रहा है कि हमें सेना से लड़ाना चाहते हैं।

अखबारों ने इमरान खान के भाषणों को लाइव टेलीकास्ट किए जाने पर लगी पाबंदी को खत्म किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने देश का कुल कर्ज 50 हजार 503 अरब रुपये के उच्च स्तर पर पहुंचने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने डॉलर की उड़ान की खबरें देते हुए बताया है कि सोना भी महंगा हो गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 223 का हो गया है। अखबारों ने रूस के जरिए दिए गए बयान को प्रमुखता से छापा है जिसमें कहा गया है कि उसके ऊपर लगाई गई पाबंदियां उठाए जाने तक यूरोप के लिए गैस की आपूर्ति बहाल नहीं करेगा। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।

रोजनामा एक्सप्रेस में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा से संबंधित खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भारत के सहयोग को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अखबार ने बताया है कि इस दौरे के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पानी से संबंधित बड़े मसले पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बनी है। अखबार ने बताया है कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि दोनों देश एक बड़े पार्टनरशिप के लिए बातचीत शुरू करेंगे। रोजनामा दुनिया में एक खबर जम्मू कश्मीर में सेना के सर्च ऑपरेशन में दो कश्मीरी युवकों को मारे जाने की छपी है। यह ऑपरेशन इस्लामाबाद क्षेत्र में किया गया है। इस दौरान रास्ते, मोबाइल और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news