आयकर विभाग ने आज सुबह शहर के सिल्वर ओक विश्वविद्यालय में छापेमारी की। इस दौरान सभी छात्रों और प्रोफेसरों को कैंपस से बाहर भेज दिया गया है। इस विश्वविद्यालय का गेट फिलहाल बंद है।
सूत्रों के अनुसार इस विश्वविद्यालय के पास आय से अधिक संपत्ति होने के कारण यहां आयकर विभाग की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यहां बीबीए, एमसीए, बीसीए, एमटेक जैसे कोर्स चल रहे हैं और इसके लिए छात्रों से मोटी फीस ली जाती है।
गौरतलब है कि सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी का स्नातक दीक्षांत समारोह 24 सितंबर को है। हालांकि समारोह से ठीक पहले आयकर विभाग की छापेमारी से पूरा विश्वविद्यालय चर्चा का विषय बन गया।