Search
Close this search box.

Perfume: इन तेल को नेचुरल परफ्यूम की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

Share:

perfume

शरीर की दुर्गंध हटाने और दिनभर फ्रेश रहने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मार्केट में कई तरह के परफ्यूम उपलब्ध हैं। लेकिन कई बार इनकी महक हर किसी को पसंद नहीं आती। बहुत लोगों को तो परफ्यूम की तेज महक से एलर्जी हो जाती है। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि किस तरह से परफ्यूम को इस्तेमाल करें। या फिर खुद को फ्रेश और सुगंधित रखने के लिए क्या लगाएं। अगर इस तरह की परेशानी आपके साथ भी है। तो शरीर से भीनी-भीनी महक के लिए आप एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल कर सकती हैं। ये किसी परफ्यूम की तरह ही बॉडी पर काम करते हैं। तो चलिए जानें कौन से वो एसेंशियल ऑयल हैं। जिन्हें परफ्यूम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
lavender oil

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मदद से तनाव को कम किया जा सकता है। स्किन के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। इसमे एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है। लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को नहाने के बाद गर्दन और और अंडरआर्म्स पर लगाएं। ये पूरे दिन शरीर से पसीने की बदबू को दूर रखने में मदद करेगा। साथ ही आपको फ्रेश भी रखेगा।
neroli oil
नेरोली ऑयल

नेरोली ऑयल की मदद से कई सारे परफ्यूम बनाकर तैयार किए जाते हैं। इसमे खास तरह के फूलों की महक होती है। इस एसेंशियल ऑयल को परफ्यूम की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं। बस किसी स्प्रे बोतल में इसे भरकर बॉडी पर छिड़के। नेरोली ऑयल की सुगंध खुद के साथ ही आसपास के लोगों को भी बहुत अच्छा महसूस कराती है।
rose oil
गुलाब का तेल

गुलाब के तेल के बहुत सारे फायदे होते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से स्किन एजिंग की समस्या दूर होती है। लेकिन इसके साथ ही गुलाब के तेल को परफ्यूम के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस तेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर गर्दन और अंडरआर्म्स पर लगाने से ये दिनभर भीनी-भीनी सुगंध देता है। जिससे आप फ्रेश फील करते हैं। गुलाब के तेल को लगाने का सही तरीक है इसे रूई के छोटे हिस्से पर निकालकर लगाएं।
sandal wood
चंदन का तेल

चंदन के तेल को भी आप नेचुरल परफ्यूम की तर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसे सीधे शरीर पर लगाने से कई लोगों को एलर्जी हो सकती है। इसलिए इस तेल को कपड़ों पर इस्तेमाल करें। चंदन की खास खूशबू दिनभर फ्रेश रखने में मदद करती हैं। इससे पसीने की बदबू की कंट्रोल होती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news