Search
Close this search box.

UPSSSC PET : स्वतंत्रता आंदोलन की कुछ प्रमुख घटनाएं व उनसे जुड़े क्रांतिकारी नेताओं के नाम, यहां देखें लिस्ट

Share:

Upsssc Pet: Some Major Events Of The Freedom Movement And The Names  Revolutionary Leaders Associated-safalta - Upsssc Pet : स्वतंत्रता आंदोलन  की कुछ प्रमुख घटनाएं व उनसे जुड़े क्रांतिकारी ...

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से दूसरी बार आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022) का समय नजदीक आ चुका है। साल 2022 में यह पात्रता परीक्षा 15 और 16 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस पात्रता परीक्षा से जुड़ी लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष करीब दस लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं। ऐसे में इस बार उम्मीदवारों को अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को सिलेबस के मुताबिक सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से जुड़े किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट के लिए यूपीएसएससी की वेबसाइटपर विजिट करते रहना होगा। वहीं अगर आप भी PET में शामिल हो रहे हैं और इन बचे हुए दिन में अपनी तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सफलता के UPSSSC PET E-Book – Dwonlode Now  की मदद भी ले सकते हैं।

कुछ प्रमुख क्रांतिकारी नेताओं के नाम

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध दो प्रकार के आंदोलन चले थे। जिसमें एक ओर अहिंसक आंदोलन एवं दूसरी ओर सशस्त्र क्रान्तिकारी आंदोलन से अंग्रेज़ी हुकूमत का पुरजोर विरोध हो रहा था। भारत में अंग्रेज़ी राज्य की स्थापना के साथ ही सशस्त्र विद्रोह का आरम्भ हो गया था। इस लेख में कुछ प्रमुख क्रांतिकारी आंदोलन व उनके नेताओं के बारे में जानकारी साझा की गई है जो मुख्य रूप से बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, संयुक्त प्रांत और पंजाब में केंद्रित थे। अनुमान है कि पीईटी 2022 में इनसे जुड़े भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। 

कुछ क्रांतिकारी नेताओं के नाम सम्बंधित घटना
खुदीराम बोस मुजफ्फरपुर की हत्या
चंद्रशेखर आजाद काकोरी साजिश
राम प्रसाद बिस्मिल काकोरी साजिश
भगत सिंह सेंट्रल असेंबली बम केस 1929
हेमू कलानी रेलवे ट्रैक का सबोटेज
वासुदेव बलवंत फडके डेक्कन विद्रोह
उधम सिंह सेंट्रल असेंबली बम केस 1929
गणेश दामोदर सावरकर अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र आंदोलन
अशफाकुल्ला खान काकोरी साजिश

 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 

अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तोआप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपीलेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की Safalta App  के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news