Search
Close this search box.

जननिक सिनर क्वार्टरफाइनल में, कार्लोस अल्कराज़ से होगा सामना

Share:

US Open-Jannik Sinner advances into QFs

इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जननिक सिनर ने पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में इल्या इवाश्का को हराकर यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 21 वर्षीय इटालियन ने इवाश्का को 6-1, 5-7, 6-2, 4-6, 6-3 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

मैच के बाद सिनर ने कहा, आज मैं संघर्ष कर रहा था, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल रहा था। लेकिन पांचवें सेट में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और मैं अगले दौर में पहुंचकर बहुत खुश हूं।

क्वार्टर फाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त जननिक सिनर का सामना कार्लोस अल्कराज़ से होगा। जिन्होंने क्रोएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिच को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बता दें कि टूर्नामेंट के इतिहास (1881 के बाद से) में यह पहली बार है कि दो इतालवी पुरुष- माटेओ बेरेटिनी और जैनिक सिनर-एक ही वर्ष में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। सिनर और बेरेटिनी जनवरी में एक साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news