Search
Close this search box.

भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन को सीडीएससीओ ने दी मंजूरी

Share:

नेसल वैक्सीन

देश में अब कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में नाक से दी जाने वाली वैक्सीन भी शामिल हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने भारत बायोटेक के नेसल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे 18 साल से ऊपर आयु के व्यस्क को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दिया जा सकता है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि भारत बायोटेक के सीएचडी36- कोविड 19 (चिंपांज़ी एडेनोवायरस वेक्टरेड) रीकॉम्बिनेंट नेज़ल वैक्सीन को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मंजूरी दे दी है। यह कदम महामारी के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। इससे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को बढ़ावा मिलेगा।

मंजूरी के बाद अब वैक्सीन 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को कोरोना के खिलाफ प्राथमिक प्रतिरक्षा के लिए दी जा सकेगी।

मंडाविया ने कहा कि भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधनों का उपयोग किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विज्ञान संचालित दृष्टिकोण और सबका प्रयास के साथ, हम कोरोना को हरा देंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news