Search
Close this search box.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का CMO ने किया औचक निरीक्षण, ड्रेस में नहीं मिलीं नर्स तो लगाई फटकार

Share:

सांकेतिक तस्वीर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव का सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी ने औचक निरीक्षण किया। एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। स्टाफ नर्स को बिना यूनिफॉर्म अस्पताल आने पर सीएमओ ने चेतावनी दी।

सीएमओ ने सबसे पहले अधीक्षक कक्ष में उपस्थिति रजिस्टर का मौजूद कर्मचारियों से मिलान किया। एक कर्मचारी ब्रम्हचर्य राय बिना सूचना के अनुपस्थित थे। उनके नाम के सामने अनुपस्थित अंकित किया। इसके बाद प्रसव वार्ड में गए, वहां पर तैनात महिला चिकित्साधिकारी डॉ. कुद्दूसिया से इंसुलिन सिरिंज के बारे में पूछा तो वे सही जानकारी नहीं दे सकीं। स्टाफ नर्स अनीता गुप्ता को बिन यूनिफार्म आने पर फटकार लगाई। इस दौरान अधीक्षक ब्रजेश कुमार से पूछताछ में बताया कि एक्सरे मशीन खराब है।

हाफ-वे होम व लांग स्टेहोम का भी निरीक्षण
सीएमओ ने हाफ-वे होम व लांग स्टेहोम का भी निरीक्षण किया। सठियांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत फखरुद्दीनपुर में मानसिक मंदित उपचारित निराश्रित महिलाओं का आश्रय गृह बना है। इसे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से एक निजी भवन में संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान राजस्थान की मूकबधिर महिला संगीता की जानकारी सीएमओ ने ली। पता चला कि वह बीसीए पास है। अपनी कौशल कला का प्रदर्शन वह लिखकर कर लेती है। सीएमओ ने उसे आउट सोर्सिंग पर नौकरी देने की हिदायत दी। आश्रयस्थल पर सभी महिलाओं को सीएमओ ने एक-एक सेट वस्त्र दिया। सीएमओ ने कहा कि सभी का लोकेशन ट्रेस करके उनके घर का सही पता मिलने पर परिजनों को बुलाकर भेजा जाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news