वाराणसी के बाएं हाथ के लेग स्पिनर अविनाश यादव का चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हुआ है। उनका चयन मिजोरम की क्रिकेट टीम में किया गया है। यूपी रणजी और रेलवे क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके अविनाश के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम में सत्र 2022-23 के लिए करार किया गया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वाराणसी के बाएं हाथ के लेग स्पिनर अविनाश यादव का चयन मिजोरम की क्रिकेट टीम में किया गया है। यूपी रणजी और रेलवे क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके अविनाश के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मिजोरम में सत्र 2022-23 के लिए करार किया गया है। मुस्ताक अली ट्राफी के शुरुआती चार मैचों के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में अविनाश यादव को शामिल किया गया है।
संप्रति बरेका में कार्यरत अविनाश भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम के अलावा यूपी रणजी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। बाएं हाथ के आर्थोडाक्स स्पिनर अविनाश मध्यक्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। साल 2004 में अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपने हरफनमौला प्रदर्शन से भारत की जीत के नायक रहे अविनाश इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों के साथ खेल चुके हैं। 2004 के अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में अंबाती रायडू की कप्तानी में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी। अविनाश काउंटी के इस मुकाबले में विगेन क्रिकेट क्लब का हिस्सा रहे।