रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार सेंसहॉक (SenseHawk) के साथ एक निर्णायक समझौता करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार उसने 32 मिलियन डॉलर में सेंसहॉक के 79.4% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है। यह खरीदारी दो चरणों में पूरी की जाएगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दिखने को मिली है।
सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़े प्रबंधन टूल डिजाइन करती है कंपनी
सेंसहॉक की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। कैलिफोर्निया स्थित यह यह कंपनी सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़े सॉफ्टवेयर आधारित मैनेजमेंट टूल विकसित करती है।