Search
Close this search box.

काशी गंगा आरती आयोजन से माहौल हुआ भक्तिमय,11 हजार दीपों की रौशनी से जगमग हुआ घाट

Share:

सहरसा-काशी गंगा आरती

जिले में शंकर चौक स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित तालाब सौंदर्य, आध्यात्म, श्रद्धा व समर्पण की अनुपम छटा बिखेर रहा था। मौका था गणेश महोत्सव के पांचवे दिन काशी गंगा महाआरती और दीपोत्सव का।

गणेश सेवा मंडल द्वारा आयोजित यह धार्मिक कार्यक्रम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। तालाब की साफ-सुथरी सीढ़ियों पर समय से पहले ही दीपों की कतार सज चुकी थी। निर्धारित समय से पूर्व ही श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चों का आना और सीढ़ियों पर जगह सुरक्षित करने का सिलसिला लगातार चल रहा था।

सेवा मंडल के सदस्य लोगों को स्थान दिलाने और बच्चों को तालाब की ओर जाने से रोकने में जुटे हुए थे। तालाब के जल में रंग-बिरंगे गुब्बारे मनमोहक लग रहे थे। वहीं चारों ओर लगी बिजली बत्ती और ध्वज पताका तालाब को अलग रूप दे रहा था।मंदिर में महादेव और गणेश भगवान की दैनिक पूजा और सांध्यकालीन आरती के बाद श्रद्धालुओं का जत्था तालाब की ओर चल पड़ा। जहां बनारस से आये पंडित जगदम्बा प्रसाद शर्मा, पंडित हरिनारायण दूबे, पंडित हरिभजन मिश्रा, पंडित सामंत तिवारी, पंडित रोहित तिवारी, पंडित आवेश त्रिवेदी एवं पंडित पंकज पांडेय की अगुवाई में यजमान डॉ करुणा शंकर, डॉ विजय शंकर, राजीव भगत, श्याम सुंदर संघई सहित अन्य ने श्रद्धा व मनोयोग से मां गंगा की आरती की।

काशी के पंडितों के सुमधुर वेदमंत्रों से माहौल भक्तिमय बना रहा। काशी गंगा आरती के ठीक बाद दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसे गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉक्टर पप्पू जयसवाल ने अपने सहगियों के साथ दिप यज्ञ करवाया । घाट के चारों ओर की सीढ़ियों पर रखे 11 हजार दीपों के एक साथ जलते ही पूरा परिसर जगमग हो गया। इस दौरान महिलाएं गीत व भजनों के से मां गंगा की आराधना करती रही और आध्यात्मिक माहौल को दूना करती रहीं। हर कोई इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देना चाह रहा था और इस आध्यात्मिक पल का गवाह बनना चाह रहा था।पूरा ठाकुरबाड़ी परिसर भी अलग रंगों में रंगा था। आयोजन को ले सभी दुकानें बंद करा दी गयी थी। श्रद्धालुओं के पादुका (चप्पल) को सुरक्षित रखने के लिए काउंटर बनाये गए थे, जहां स्वयंसेवक टोकन देकर उनके पादुका को रख रहे थे। इसी तरह प्रसाद के भी अलग काउंटर बने थे।जहां क्रमवार रूप से लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। पूरे कार्यक्रम की निगरानी गणेश सेवा मंडल के सदस्यों के अलावे सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जा रही थी।काशी गंगा आरती में आये श्रद्धालुओं की सेवा में महिला व पुरूष मंडली पूरी तरह तत्पर बनी रही।

इस अवसर पर विधायक आलोक रंजन,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,नीरज गुप्ता, राम सुंदर साहा, मंदिर के पंडित विजय चौबे ,पंडित सुरेश चौबे, पंडित दीनानाथ चौबे , गोलू चौबे अभिषेक गाड़ा, रणजीत दास, इंदु केशरी, मोती पंजियार, राजा राज कुमार भगत, अनिल सिंह सहित हजारों की संख्यां में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news