Search
Close this search box.

दीनदयाल स्पर्श योजना फिलेटली को देगी बढ़ावा, बच्चों का सुधरेगा शैक्षणिक रिकार्ड

Share:

– आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे हाेंगे मजबूत, डाक विभाग देगा छात्रवृत्ति

– कक्षा छह से नौ तक के चयनित छात्र को प्रतिवर्ष मिलेगा छह हजार

डाक-टिकट संग्रह (फिलेटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डाक विभाग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देगा। दीनदयाल स्पर्श योजना (स्कालरशिप फार प्रमोशन आफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैम्प्स ऐज ए हाबी) के तहत कक्षा छह से नौ तक के उन मेधावी छात्रों को छह हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रस्ताव है, जिनका शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा है और जिन्होंने शौक के तौर पर फिलेटली को अपनाया है। योजना के तहत चयन के लिए निर्धारित श्रेणियों के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

अखिल भारतीय स्तर पर विद्यार्थियों को 920 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। प्रत्येक डाक परिमंडल कक्षा 6, 7, 8, और 9 के 10-10 विद्यार्थियों को, अधिकतम 40 छात्रवृत्तियां प्रदान करेगा। छात्रवृत्ति की राशि 500 रुपये प्रतिमाह की दर से छह हजार रुपये प्रतिवर्ष होगी, जो तिमाही आधार पर देय होगी। छात्रवृत्ति पाने के लिए पात्रता की कुछ शर्तें भी रखी गई है। मीरजपुर मंडल के डाक अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा छह से नौ तक के छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।

प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी के विद्यालय में फिलेटली क्लब होना चाहिए और आवेदक को उसका सदस्य होना चाहिए। विद्यालय में फिलेटलिक क्लब न होने की दशा में प्रतिभागी का डाकघर में स्वयं का एक फिलेटलिक डिपाजिट अकाउंट होना चाहिए। इस योजना से निश्चित रूप से उन बच्चों को सीधे लाभ मिल सकेगा जो आर्थिक कमजोरी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। आवेदक को छात्रवृत्ति में आवेदन प्राप्त करने के लिए अंतिम परीक्षा में न्यूनतम साठ फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए पांच प्रतिशत की छूट होगी।

डाक अधीक्षक मीरजापुर मंडल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डाक विभाग ने फिलेटली के प्रति छात्रों में बढ़ती हुई रूचि के दृष्टिगत इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से ही फिलेटली के शौक को इस प्रकार बढ़ावा देना है, ताकि यह रूचिकर कार्य उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव-मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ उनके लिए शिक्षाप्रद भी सिद्ध हो।

फिलेटली क्विज में पूछे जाएंगे 50 बहुविकल्पीय प्रश्न, फिर होगा चयन

छात्रवृत्ति के लिए चयन फिलेटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए परिमंडल स्तर पर डाक अधिकारी और प्रतिष्ठित फिलैटलीविदों की एक समिति भी गठित की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों को, पोस्ट आफिस अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपने अभिभावकों के साथ एक संयुक्त खाता खुलवाना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news