करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नेवादा दलित बस्ती के एक घर में रविवार सुबह धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर आरएसएस कार्यकर्ता पहुंचे और पुलिस बुला ली। पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई और पूछताछ की।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता दयाशंकर तिवारी ने बताया कि वहां पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष हाथ में बाइबिल लेकर ईसाई धर्म की बात कर रहे थे। उक्त लोग काफी दिनों से जाति विशेष के लोगों को प्रलोभन देकर और प्रेत बाधा के नाम पर बहला कर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस बिना अनुमति चल रहे कार्यक्रम को गलत बताते हुए सभी लोगों को थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि कुछ महिलाएं और पुरुष नेवादा गांव की बस्ती के एक घर में जुटे हुए थे। धर्म परिवर्तन की सूचना पर इनको लाया गया है। उनके पास से धार्मिक पुस्तकें, जड़ी-बूटी का तेल और बोतल में रखा पानी जब्त किया गया है। तहरीर मिलते ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।