यूपी के मिर्जापुर का टमाटर, मिर्च, कालीन, चीनी मिट्टी सहित अन्य उत्पाद अब आसानी से निर्यात हो सकेगा। निर्यात को बढ़ाया देने के लिए चुनार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित सरदार वल्लभ भाई पटेल निर्यात सुविधा केंद्र अब मूर्तरूप लेने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल छह सितंबर को इस केंद्र की आधारशिला रखेंगी।
निर्यात सुविधा केंद्र पर फल, सब्जी, अनाज सहित आस-पास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तैयार अन्य उत्पादों को सुरक्षित तरीके से विदेशों तक भेजा जाना संभव होगा। उत्पाद भेजने की लागत में जहां कमी आएगी वहीं ये ज्यादा शीघ्रता से गंतव्य देशों तक पहुंचेंगे।
60 करोड़ रुपये खर्च होंगे
सुविधा केंद्र तैयार होने पर पूर्वांचल, पश्चिमी बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के किसान व निर्यातक सीधे लाभान्वित होंगे। चुनार में बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले लॉजिस्टिक पार्क के बाद इस निर्यात सुविधा केंद्र के लिए विभिन्न चरणों में 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से पांच करोड़ की लागत से चुनार में भूमि पहले ही क्रय की जा चुकी है।