हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया। हॉन्ग कॉन्ग ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे एशिया कप 2022 में ग्रुप ए मैच के दौरान अपने नाम दर्ज किया।
मैच में 193 रनों का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम केवल 38 रनों पर ढेर हो गई। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका और उनके कप्तान निजाकत खान आठ रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।
इससे पहले, टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में उनका सबसे कम स्कोर 69 रनों का था, जो उन्होंने 2014 में चैटोग्राम में नेपाल के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसके बाद 2022 में युगांडा के खिलाफ 87/9 और 2017 में ओमान के खिलाफ 87 रन बनाए थे।
इसके अलावा यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में नौवां सबसे कम स्कोर है। इस प्रारूप में सबसे कम कुल स्कोर तुर्की का है, जिसे अगस्त 2019 में चेक गणराज्य के खिलाफ 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 21 रन बनाए थे। इस न्यूनतम स्कोर के बाद लेसोथो (26 रन), तुर्की (28 रन), थाईलैंड (30 रन) और फिर तुर्की (32 रन) का ही नंबर आता है।